
Corona Virus News: दो गज दूरी, हाथ धोना जरूरी और मास्क पहने का एक बार फिर समय आ गया है. जी हां कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. फिलहाल भारत में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन अमेरिका में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां आए दिन कोविड 19 से संक्रमित नए मामले सामने आ रहे हैं और हर हफ्ते इस वायरस से करीब 350 मौतें हो रही हैं. ऐसे में जरूरी है कि पहले से ही सतर्क रहा जाए.
क्या कहती है अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी (CDC)
अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने जानकारी देते हुए बताया है कि महज एक हफ्ते में कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट NB.1.8.1 से 350 लोगों की जान चली गई.
चंडीगढ़ में भी कोरोना ने ली एक व्यक्ति की जान
बुधवार को चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भी कोरोना वायरस से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे लुधियाना से जीएमसीएच चंडीगढ़ रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.