Aaj Ka Panchang 21 June 2025: जानें कब है योगिनी एकादशी, क्या है कल का पंचांग?
Panchang 21 June 2025: जानें कब मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, क्या है शनिवार का पंचांग?

Panchang 21 June 2025: 21 जून 2025 को दिन शनिवार और आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इसे योगिनी एकादशी कहा जाता है. एकादशी तिथि 22 जून को सुबह 5 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही शनिवार को अश्विनी नक्षत्र और यायिजय योग रहेगा.
तिथि: एकादशी
वार: शनिवार
पक्ष: कृष्ण
नक्षत्र: अश्विनी
योग: यायिजय
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.
सूर्यास्त: शाम 7 बजकर 25 मिनट पर होगा.
क्या होता है पंचांग
आसान भाषा में कहा जाए तो पंचांग हर माह की तीस तिथियों और पांच अंगों से मिलकर बनता है. वैसे तो किसी महीने में 30 तिथि होती हैं तो किसी महीने में 31 तिथि होती हैं, लेकिन अगर हिंदू कैलेंडर के हिसाब से देखा जाए तो हर महीने में 30 तिथियां ही होती हैं. ऐसे में पंचांग को इन 30 तिथियों के हिसाब से ही देखा जाता है. बता दें पंचांग में तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण सबसे महत्वपूर्ण होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.)