Crime

Sharmistha Panoli News: व्यूज के लालच में 22 साल की लड़की को जाना पड़ा जेल

Sharmistha Panoli News: व्यूज के लालच में 22 साल की लड़की को जाना पड़ा जेल

15views

Sharmistha Panoli News: 22 साल की एक आम सी लड़की शर्मिष्ठा जो लॉ स्टूडेंट है और फिलहाल कोलकाता की जेल में बंद है. जी हां वही शर्मिष्ठा जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर आकर मुस्लमानों के खिलाफ खूब गाली-गलौज किया. और ना सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि उसने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) यानी बोलने के अधिकार का इतना फायदा उठाया कि उसने बैगम्बर पर भी विवादित बयान दे दिया और फिर क्या था ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच शर्मिष्ठा का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उसे हिंदू शेरनी बोलना शुरू कर दिया तो कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उसे ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी देना शुरू कर दिया और विवाद इतना बढ़ गया कि शर्मिष्ठा को हार कर माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा.

बंगाल की दीदी ने कर दिया खेला
हालांकि विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था. एक वर्ग ऐसा था जो लगातार उसके पक्ष में था वहीं दूसरा वर्ग वो था जो लगातार उसे जान से मारने, यहां तक कि उसके साथ रेप करने तक की बात कह रहा था. इतना सब होने के बाद भी सरकार की तरफ से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया और एक दिन वो आया जब पश्चिम बंगाल की दीदी ने खेला कर दिया. वही दीदी जो अपने घर को नहीं संभाल पाईं उन्होंने अपनी कोलकाता पुलिस को करीब 1500 किलोमीटर दूर कोलकाता से गुंडगांव भेजा दिया.

कोलकाता से गुंडगांव पहुंचे सफेद वर्दी वाले
वही कोलकाता पुलिस जो अपने ही घर में बड़ी से बड़ी दुर्घटना होने पर उसकी जिम्मेदारी लेने की बजाय देरी से पहुंचने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ देती है और एक दिन वही सफेद वर्दी वाले एक आम सी लड़की का विवादित बयानबाजी वाला वीडियो वायरल होने पर उसे गिरफ्तार करने कोलकाता से गुंडगांव आ जाते हैं.

हालांकि मैं किसी भी तरह से शर्मिष्ठा या उसकी तरह कुछ भी बोल देने वाले उन लोगों का समर्थन बिल्कुल नहीं करती जो किसी के धर्म, किसी की जाती या किसी के पूजनीय के खिलाफ कुछ भी बोलें. मेरा सवाल बस इतना है कि एनसीआर में बैठी एक लड़की को गिरफ्तार करने के लिए जो कोलकाता पुलिस 1500 किलोमीटर दूर आ जाती है वो पुलिस अपने ही घर में एक्शन लेने में क्यों लेट हो जाती है?

Leave a Response