Telangana News: रील बनाने वाले सावधान! कहीं वायरल होने का लालच ना बन जाए आफत
Telangana News: महिला ने रेलवे ट्रैक पर चला दी कार, और फिर जो हुआ..

Telangana Girl Viral Video: रील बनाकर सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के लालच में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए हैं. फेमस होने का लोगों पर ऐसा खुमार चढ़ा है कि वो अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं. व्यूज के लालच में लोग नियमों का उल्लघंन करने में भी संकोच नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है. जहां एक लड़की शराब के नशे में धुत होकर रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई.
वायरल होना ही बन गया आफत
पूरा मामला तेलंगाना के शंकरपल्ली के पास कोंडाकल रेलवे ट्रैक का है. जहां एक लड़की अपनी कार लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और रील फिल्माने के लिए वो रेलवे ट्रेक पर ही कार चलाने लगी. जब उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वही हुआ जो उसने सोचा था लड़की की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो गया, लेकिन उसने ये नहीं सोचा था कि वायरल होना उसके लिए आफत बन जाएगा.
महिला की हरकत के चलते बीच में रोकनी पड़ी ट्रेन
महिला की इस हरकत से रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी का महौल बन गया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो लड़की ने अपनी कार की स्पीड और बढ़ा दी. इस सब के चलते उस ट्रैक पर आ रही हैदराबाद-बेंगलुरु ट्रेनों को बीच में ही रोकना पड़ा.