entertainmentNews

27 June 2025 Movie Release: इस सप्ताह एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का, थिएटर में आ रहीं ये बड़ी फिल्में

Entertainment News: थिएटर में धूम मचाने आ रहीं काजोल और सोनाक्षी की ये फिल्में

12views

27 June 2025 Movie Release: इस फ्राइ डे कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. खास बात ये है कि इस वीक आपके पास अपना मनोरंजन करने के कई तरीके हैं यानी इस वीक आपको कॉमेडी, हॉरर, रोमांस एक्शन और सस्पेंस सब देखने का मौका मिलेगा. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने मनोरंजन के लिए कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे.

कल रिलीज होगी काजोल की फिल्म ‘मां’
बता दें, 27 जून 2025 को यानी कल सिनेमाघरों में काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मां’ रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म में सूर्यशिखा दास, इंद्रनील सेनगुप्ता और रोनित रॉय लीड रोल में हैं. वहीं, काजोल एक मां का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. फिल्म में अंबिका मां का किरदार निभाने वाली काजोल को एक राक्षस का श्राप लगा है जो राक्षस के श्राप से लड़ने के लिए देवी काली का रूप धारण करती है.

सोनिक्षा सिन्हा की ये फिल्म होगी रिलीज
काजोल ही नहीं बॉलीवुड में अपनी खास पहचान रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा भी इस सप्ताह फैंस का मनोरंजन करने आ रही हैं. जी हां इस सप्ताह बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नाम है ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’. यह एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है.

सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया फिल्म का डायरेक्शन
इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ परेश रावल भी नजर आएंगे. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने किया है. मजेदार बात ये है कि कुश सिन्हा इसी फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. पहले ये फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में आने वाले थी, लेकिन बाद में डेट बदल दी गई.

Leave a Response