Shahrukh Khan: दिल्ली की तंग गलियों से निकलकर इस सुपर स्टार के लिए संघर्ष भरा रहा बॉलीवुड के किंग बनने तक का सफर
Shahrukh Khan: शाहरुख खान की पहली सैलेरी का हुआ खुलासा, जानें 7500 करोड़ तक पहुंचने का किस्सा

Shahrukh khan News: ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ कहा जाए या ‘बॉलीवुड का बादशाह’, ‘किंग खान’ कहा जाए या ‘किंग ऑफ रोमांस’ ये व्यक्ति एक ही है बस अंदाज थोड़ा निराला है. ये वो हैं जो हंस भी दें तो वो भी स्टाइल बन जाता है. ये अगर कुछ कह भी दें तो वो डायलॉग बन जाता हैं. इनकी एक झलक पाने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. ये इंसान सभी की तरह आम है बस इनके चलने-फिरने, उठने-बैठने और बोलने का अंदाज थोड़ा अलग सा है. अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले शाहरुख खान के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. हर किसी की तरह उन्हें भी जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा.
‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का फिल्मी करियर (Shahrukh Khan filmy career) तो काफी अच्छा रहा है. शाहरुख ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में (Shahrukh Khan hit films) दी. शाहरुख आज दुनियाभर में अपनी अलग पहचान भी बना चुके हैं, लेकिन ये पहचान बनाना असाना भी नहीं था. एक समय वो भी था जब उन्हें टीवी की दुनिया में बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली की इन यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
बता दें, शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 (Shahrukh Khan Birthday) को दिल्ली (Shahrukh Khan birth place) में हुआ था. उन्होंने 12वीं तक दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़ाई (Shahrukh Khan Education) की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दाखिला ले लिया. जहां से उन्होंने बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ ही शाहरुख ने दिल्ली का थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) ज्वॉइन किया.
शाहरुख ने इन सीरियल में किया काम
शाहरुख खान फिल्मों से पहले सीरियल में भी काम चुके थे. शाहरुख का पहला सीरियल था ‘फौजी’ (Shahrukh Khan Fauji Serial), जिसे साल 1988 में टेलिकास्ट किया गया था. ‘फौजी’ में उन्होंने अभिमन्यु राय (Abhimanyu Rai Fauji Serila) का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘सर्कस’ (Circus Serial) और ‘दिल दरिया’ (Dil Dariya Serial) में भी काम किया.
शाहरुख ने इस फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
टीवी सीरियल में काम करने के बाद शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ (Deewana Film) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला, और फिर क्या था इसके बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में कीं.
कभी आर्थिक संकट का भी किया था सामना
अपनी मेहनत और लगन से शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है. आज वो वक्त है जब एक साधारण सा लड़का बॉलीवुड में किंग के नाम से जाना जाता है जबकि एक समय वो भी था जब उन्हें आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
50 रुपये मिली थी पहली सैलेरी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि जब शाहरुख खान दिल्ली में रहते थे तब उन्हें उनके काम की पहली सैलेरी 50 रुपये मिली थी. जिस सैलेरी से वो आगरा घूमने गए थे और आज वही शाहरुख करोड़ो की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. साल 2024 में शाहरुख खान का नाम भारत में सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल हुआ था. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, साल 2024 में शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2025 में किंग खान की कुल संपत्ति 7500 करोड़ हो सकती है.
किंग खान ने इन सुपरहिट फिल्मों में किया काम
बता दें, शाहरुख ने ‘बाज़ीगर’, करण-अर्जुन, ‘डर’, ‘दीवाना’, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, चक दे इंडिया, चेन्नई एक्प्रेस, ओम शांति ओम, जवान, पठान और ‘माय नेम इज़ ख़ान’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं.
वैसे शाहरुख खान की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. 1980 में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. उस समय शाहरुख 18 साल के थे जबकि गौरी खान 14 साल की थीं. इसके बाद दोनों ने 6 साल एक-दूसरे को डेट किया और 1991 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि दोनों के बीच लड़ाई झगड़े भी हुआ करते थे.
गौरी को मनाने के लिए अपनाई थी ये ट्रिक
उनके एक खास दोस्त ने बताया कि एक बार गौरी नाराज हो गई थीं वो शाहरुख से बात नहीं कर रही थी उस दौरान शाहरुख खान काफी उदास हो गए थे. तब शाहरुख ने गौरी को मनाने के लिए एक स्प्रे बोतल ली और उनके घर के बाहर पहुंच गए और वहां पहुंचकर उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर उस स्प्रे से बड़े-बड़े अक्षरों में ‘SORRY’ लिख दिया. उनके दोस्त ने बताया कि शाहरुख खान गौरी की एक फोटो हमेशा अपने पर्स में रखते थे.