Indian Railway: पीले रंग के बोर्ड पर ही क्यों लिखा जाता है रेलवे स्टेशन का नाम, सुरक्षित यात्रा में निभाता है बड़ा किरदार

Railway Station Yellow Board: कोई रेलवे स्टेशन हो, बस स्टेंड या फिर एयरपोर्ट उसकी पहचान वहां लगे बोर्ड पर लिखे नाम से होती है. ऐसे में अगर हम रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां आपको पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग की स्हायी से उस स्टेशन का नाम लिखा दिखाई देता है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हर जगह रेलवे स्टेशन पर पीले रंग के बोर्ड पर ही स्टेशन का नाम क्यों लिखा होता है. इनका रंग कभी लाल, पीला, नीला, हरा या गुलाबी क्यों नहीं होता है.
इसलिए लिखा जाता है पीले रंग के बोर्ड पर स्टेशन का नाम
बता दें, पीला रंग न सिर्फ दिन बल्कि रात को भी साफ नजर आता है और तो और यह रंग आंधी-तूफान, बारिश और कोहरे में भी साफ दिखाई देता है.
यह रात के वक्त भी दूर से ही दिखाई दे जाता है. खास बात यह है कि अगर पीले रंग पर काली स्याही से कुछ भी लिखा जाए तो वह आसानी से दिख जाता है. यही वजह है कि रेलवे स्टेशन पर पीले रंग का बोर्ड लगा होता है और उस पर काले रंग की स्याही से स्टेशन का नाम लिखा जाता है.
हर स्टेशन पर क्यों होते हैं पीले रंग के बोर्ड
गौरतलब है कि ट्रेन न सिर्फ यात्रा करने बल्कि माल ढुलाई के लिए भी सबसे सस्ता साधन है. ऐसे में यह दिन रात चलती है. यही वजह है कि यात्रियों की सुरक्षा और ड्राइवर को आसानी से ड्राइविंग करने की सुविधा को देखते हुए न सिर्फ एक या दो बल्कि देशभर के हर रेलवे स्टेशन पर पीले रंग के बोर्ड पर काली स्याही से स्टेशन का नाम लिखा जाता है.