indias toughest exam UPSC NEET JEE Mains IIT JEE Advanced CA check top 5 toughest exams in india on knowledge station
Indias Toughest Exam: ये हैं भारत के सबसे कठिन एग्जाम, जिन्हें पास करना नहीं है आसान
Education News: पहले स्कूल, कॉलेज और फिर जॉब. हर किसी की जिंदगी बस इसी तरह शुरू होती है. ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जिनका कोई पारिवारिक बिजनेस हो तो वे बिजनेस में लग जाते हैं या फिर अपना कोई नया काम शुरू कर लेते हैं. जबकि देश में एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में लग जाता है.
इनमें से कुछ युवा प्राइवेट जॉब में लग जाते हैं तो कुछ गर्वमेंट जॉब की तैयारी करने लगते हैं ताकि उन्हें पैसे के साथ सुरक्षा और सम्मान भी मिल सके. इसके लिए ये ग्रेजुएशन करने के बाद भी अलग से कोचिंग लेकर पढ़ाई करते हैं ताकि वे सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाएं आसानी से पास कर सकें. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी परीक्षाओं के बारे में जो देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती हैं.
यूपीएससी (UPSC Exam)
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, लेकिन ये एग्जाम काफी टफ भी होता है. यह एग्जाम पास होने के बाद सरकार के शीर्ष प्रशासनिक पदों यानी देश के सबसे प्रतिष्ठित और पावरफुल पदों पर नियुक्ति मिलती है. इनमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के पद शामिल हैं. हालांकि इन पदों पर सिलेक्शन होना आसान नहीं होता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को कई राउंड इंटरव्यू से गुजरना होता है.
आईआईटी मेन्स और आईआईटी-जेईई एडवांस्ड (IIT JEE Mains IIT JEE Advanced)
आईआईटी मेन्स और आईआईटी-जेईई एडवांस्ड भी देश के सबसे टफ एग्जाम में शामिल हैं. ये एग्जाम आईआईटी में विभिन्न इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए कराया जाता है. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं.
सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स)
सीए का एग्जाम भी काफी टफ होता है. यह एग्माज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होता है. इस जॉब में कार्यरत होने पर करियर के साथ फाइनेंशियल सिक्योरिटी के चांस काफी ज्यादा होते हैं, लेकिन इस एग्जाम को पास कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. इस परीक्षा के 3 चरण होते हैं, जिसमें कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी), इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स (आईपीसीसी) और सीए फाइनल शामिल है.
नीट (NEET)
अगर हम बात करें सिक्योर करियर की तो हर किसी के दिमाग में आता है मेडिकल फील्ड में जाना यानी डॉक्टर की पढ़ाई करके एक अच्छा डॉक्टर बनना ताकि अगर जॉब ना भी तो थोड़ा अनुभव लेकर अपना क्लिनिक खोल सकें, लेकिन देश के बड़े और नामी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है.