Kangna Ranuat News: कंगना रनौत को पहले कांग्रेस से मिला चुनाव लड़ने का प्रस्ताव, इस फिल्म के बाद BJP ने दिया टिकट
Kangna Ranuat News: कंगना रनौत को इस फिल्म के बाद मिला था BJP का चुनाव टिकट, लेकिन...

Kangna Ranuat: एक ऐसी महिला जो एक्टिंग भी करती है और राजनीति भी करती है. मनोरंजन की दुनिया में हर किरदार को बखूबी निभाती है और राजनीति में मिली जिम्मेदारी को भी समझती है. वो मौज-मस्ती भी करती है वो योग भी करती है. वो मॉर्डन भी है वो आध्यात्मिक भी है. ये वो है जिसकी चर्चा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीति गलियारो में भी है. ये वो है जो फिल्मी दुनिया में झांसी की रानी का किरदार निभाती है और अगर बात असल जिंदगी की आए तो भी रानी लक्ष्मी बाई बनने में नहीं कतराती है.
कंगना रनौत जो निडर होकर बोलती हैं
हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत की, वो कंगना रनौत जो ना बॉलीवुड में किसी से डरती हैं और ना ही राजनीति की दुनिया में किसी से डरती हैं. उन्हें जो कहना है वो निडर होकर कहती हैं. और शायद यही वजह है कि बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हर किसी पर अपनी छाप छोड़ देती हैं. कंगना रनौत जब बॉलीवुड में थीं तब उन्होंने बहुत कुछ सहा, लेकिन बिना हार मानें अपने रास्ते पर चलती गईं और एक दिन वो आया जब उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में पहुंच गई. उनके चाहने वालों की संख्या देश-विदेश में भी तेजी से बढ़ने लगी.
कंगना ने पहली बार इस सीट से लड़ा चुनाव
कंगना ने कुछ ऐसी फिल्में कीं जिन्हें देखने के बाद लोगों के मन में उन्हें लेकर एक नेता की छवि बनने लगी. और हुआ भी वही, एक समय वो आया जब कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिल गई. भारत में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दी. इस सीट से उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से था जो हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प था.
कंगना की भारी बहुमत से हुई थी जीत
वोटिंग के बाद जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आया तो हर कोई हैरान था. एंटरटेनमेंट की दुनिया से राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने आईं कंगना की भारी बहुमत से जीत हुई और विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा. कंगना के लिए ये बहुत बड़ी सफलता थी और उनकी जीत बहुत से लोगों के मुंह पर तमाचा. आज कंगना रनौत अभिनेत्री ही नहीं नेता की भी पहचान रखती हैं. कंगना रनौत आज हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र की सांसद बन चुकी हैं.
घर पर चलवाया गया था बुल्डोजर
हालांकि उनके लिए ये सब बहुत आसान नहीं था. कंगना ने कई इंटरव्यूज के दौरान बताया है कि बॉलीवुड में शुरुआती करियर के दौरान उनके साथ बहुत कुछ गलत हुआ, लेकिन वो डटी रहीं. इसके बाद उनके कुछ बयानों को लेकर पार्टी विशेष की ओर से मुंबई में उनके दफ्तर पर बुल्डोजर चला दिया गया, कंगना तब भी डटी रहीं. इसके बाद उन्होंने बिना डरे शिवसेना को करारा जवाब दिया और इसी तरह निडरता के साथ आज कंगना रनौत राजनीति में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं.
पहले कांग्रेस से मिला था टिकट
यह उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो यह सोचते हैं कि मैं मोदी जी का समर्थन करती हूं, क्योंकि मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं. मेरे दादा जी लगातार 15 वर्षों तक कांग्रेस के विधायक रहे हैं. मेरा परिवार राजनीति में इतना लोकप्रिय है कि गैंगस्टर के बाद लगभग हर साल मुझे कांग्रेस से ऑफर मिलते रहैं.
इस फिल्म के बाद बीजेपी ने दिया टिकट
कांग्रेस से, सौभाग्य से मणिकर्णिका के बाद भाजपा ने भी मुझे टिकट दिया. मैं एक कलाकार के रूप में अपने काम से जुड़ी हुई हूं और मैंने राजनीति के बारे में कभी नहीं सोचा, इसलिए स्वतंत्र विचारक के रूप में मैं जिसका समर्थन करना चाहती हूं, उसके लिए मुझे जो ट्रोलिंग मिलती है, उसे रोका जाना चाहिए.