Knowledge

Laptop Full Form: 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता लैपटॉप की फुल फॉर्म, जानें क्या है इसका पूरा नाम?

Laptop Full Form: रोज करते हैं लैपटॉप से काम, लेकिन आज तक नहीं पता इसका पूरा नाम

2views

Laptop Full Form: आज के डिजिटल दौर में ऐसे कई गैजेट्स हैं जिनका इस्तेमाल हमारे लिए बहुत जरूरी है. या यूं कहें कि जिनके बिना हमारे कई काम रुक सकते हैं. मोबाइल हो या लैपटॉप, हर गैजेट हमारी जिंदगी में आज अहम भूमिका निभाता है. अगर हम लैपटॉप की बात करें तो यह एक ऐसा गैजेट है जिसके बिना कई काम कर पाना असंभव है.

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है लैपटॉप
उदाहरण के लिए अगर आप दफ्तर जाने से पहले अपना लैपटॉप घर ही भूल गए हैं तो आपका दफ्तर जाना भी बेकार हो जाता है. अगर आप घर में हैं और कोई जरूरी कार्य कर रहे हैं तो भी लैपटॉप के बिना कुछ कार्य हो पाना मुश्किल हो जाता है. भले ही हमारे पास स्मार्ट फोन हो, लेकिन कुछ कार्य लैपटॉप के बिना हो पाना असंभव ही होता है. ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ऑफिस के काम से लेकर पर्सनल काम में भी लैपटॉप हमारी बहुत मदद करता है.

क्यो होती है लैपटॉप की फुल फॉर्म
अब बात करते हैं थोड़ी जनरल नॉलेज की यानी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जाने वाले लैपटॉप की फुल की. क्या कभी आपने सोचा कि जो लैपटॉप हमारी कई कामों में मदद करता है उसकी फुल फॉर्म क्या है? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं. यहां हम आपको लैपटॉप की फुल फॉर्म बताते हैं. LAPTOP की फुल फॉर्म होती है- ‘लाइटवेट एनालिटिकल प्लेटफॉर्म टोटल ऑप्टिमाइज्ड पावर’.

Leave a Response