Knowledge

who declared sunday week of in india what fact of sunday weekly holiday in india and whole world

15views

Sunday Holiday Fact: रविवार को ही क्यों होता है साप्ताहिक अवकाश, कौन सा सप्ताह का पहला और आखिरी दिन

Weekly Off In India: संड, मंडे, ट्यूस डे, वेडनेस डे फ्राइ डे, सैटर डे और फिर आखिर में आता है संडे, जिसका हर किसी को इंतजार होता है. कारण आप सभी को पता ही है, क्योंकि इस दिन स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट और सरकारी हर तरह के संस्थानों और विभागों का आधिकारिक अवकाश होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह होली डे सन डे को ही क्यों होता है. नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

भारत में कब हुई रविवार को वीक ऑफ की शुरुआत
सबसे पहले हम आपको बता दें, कि रविवार की आधिकारिक छुट्टी ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में होती है. हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सन डे का कोई वीक ऑफ नहीं होता है. खैर अगर हम भारत की बात करें तो यह तो आप सभी को मालूम है कि एक समय ऐसा भी आया था जब भारत पर अंग्रेजों का कब्जा था उसी समय 1843 में अंग्रेजों ने ही भारत में रविवार को वीक ऑफ या साप्ताहिक अवकाश रखने की शुरुआत कर दी, जिसकी वजह इस अवकाश ईसाई धर्म से संबंधित है.

क्या ईश्वर से जुड़ा है रविवार की छुट्टी का रहस्य
अंग्रेजों का कहना था कि ईसाई धर्म में ईश्वर ने मात्र 6 दिनों में ही संसार बना दिया था. छह दिन लगातार काम करने के बाद उन्होंने सातवें दिन अवकाश लिया था और उस दिन रविवार था. हालांकि रविवार को सप्ताह का आखिरी दिन माना जाता है, लेकिन कुछ जगहों पर रविवार को सप्ताह का पहला दिन माना जाता है. इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रविवार सप्ताह का पहला दिन है या आखिरी दिन.

Leave a Response