Delhi Weather News: दिल्ली में कल भी रहेगी भीषण गर्मी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Delhi Weather News: दिल्लीवासियों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather News: बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों का तापमान हर दिन बढ़ता दिखाई दे रहा है. राजधानी दिल्ली में हर कोई गर्मी के सितम से परेशान है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी सोचना पड़ता है. इस भीषण गर्मी के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगी हैं.
वहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले कुछ समय तक गर्मी से राहत ना मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून तक इसी तरह गर्मी रहने की संभावना है. हालांकि 12 जून के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले सप्ताह से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, देश के कुछ हिस्से ऐसे भी जहां इन दिनों बारिश का दौरा जारी है.
बता दें, कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा नोएडा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, मुंबई में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में न्यूनतन तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, पटना में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.