Internet: 90% लोग नहीं जानते ‘Internet’ का मतलब, जानें क्या है सही जवाब
Internet: आपको मालूम है 'Internet' का मतलब? जानें क्या है सही जवाब

Internet: आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर काम इंटरनेट के बिना होना असंभव हो गए हैं. हमारी लाइफ भी इंटरनेट पर इतनी निर्भर हो गई है कि अगर कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बंद हो जाए तो ऐसा लगता है मानो दुनिया रुक सी गई हो. आज इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को इतना आसान बना दिया है कि हम घर बैठे देश के किसी भी कोने की जानकारी ले सकते हैं.
ऑफिस से लेकर स्कूल तक हर जगह मददगार है इंटरनेट
इंटरनेट आज ऑफिस से लेकर स्कूल के क्लास रूम तक भी पहुंच गया है. ऑफिस में काम करने से लेकर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई में भी इंटरनेट अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. इंटरनेट आने के बाद कुछ भी ऐसा नहीं रहा है, जिसके बारे में लोगों को जानने में परेशानी हो. लोग पहले किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए किताबों का सहारा लेते थे और फिर उसका एक-एक पन्ना बदलकर किसी सवाल का जवाब ढूंढ पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
बिना इंटरनेट के मोबाइल और लैपटॉप भी हैं बेकार
इंटरनेट आने के बाद लोग कुछ भी जान सकते हैं, देश के किसी भी कोने में पहुंच सकते हैं. भले ही इन कामों के लिए हमें मोबाइल या लैपटॉप का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अगर देखा जाए तो ये सारा काम तो इंटरनेट का ही है. बिना इंटरनेट के ये सभी गैजेट भी बेकार हैं. इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है, जिसने दुनियाभर के सभी कंप्यूटरों को आपस में जोड़ रखा है.
ये है इंटरनेट का पूरा नाम
इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट का पूरा नाम क्या है. वैसे तो ‘इंटरनेट’ को ‘नेट’ भी कहा जाता है, लेकिन ये भी इसका पूरा नाम नहीं है. INTERNET का पूरा नाम है ‘इंटरकनेक्टेड नेटवर्क’ (Interconnected Network). जी हां ‘इंटरकनेक्टेड नेटवर्क’ जो इन दोनों शब्दों के शुरुआत शब्दों को जोड़कर बना है. इंटरनेट का मतलब है ‘एक-दूसरे से जुड़े हुए नेटवर्क’.